Blogger Tips and TricksLatest Tips For BloggersBlogger Tricks संगीत के साथ अपनी आवाज़ रिकॉर्ड करना चाहते हैं? | Infinity Exist Here

Hope You'll Like It.



Snowfall Widget for Blogger

संगीत के साथ अपनी आवाज़ रिकॉर्ड करना चाहते हैं?

संगीत के साथ अपनी आवाज़ रिकॉर्ड करना चाहते हैं?

 

 दोस्तो, कैरिऑकि यानी Kara-oke एक जापानी भाषा का शब्द है जो जापानी के कैरा (यानी खाली, रिक्त) और ओके (यानी ऑरकेस्ट्रा) से मिलकर बना है। कैरिऑकि ट्रैक किसी चिर-परिचित गीत का केवल संगीत-हिस्सा होता है। इससे गायक-गायिका की आवाज़ें निकाल दी जाती हैं। माना जाता है कि सन 1971 में जापान के संगीतकार डैसुकि इनोई ने सर्वप्रथम एक ऐसी मशीन का आविष्कार किया था जो संगीतबद्ध गीत से मेल-फीमेल आवाज़ को हटा देता था। बाद में यह यूरोप और एशिया में बहुत मशहूर हुआ।

खैर कैरिऑकि का इतिहास चाहे जो भी हो, हम आपको बताते हैं कि आप अपनी आवाज़ के साथ संगीत की सुर-ताल कैसे जोड़ सकते हैं।

इससे पहले कि आप यह वीडियो ट्यूटोरियल देखें, आप अपने सिस्टम पर ऑडेसिटी ज़रूर इंस्टॉल (संस्थापित) कर लें। ऑडेसिटी इंस्टॉल करने का ट्यूटोरियल यहाँ उपलब्ध है।

नीचे का प्लेयर चलायें। अगर वीडियो छोटा दिख रहा हो तो इसे फुलस्क्रीन कर लें।
यदि आप इस वीडियो ट्यूटोरियल को अपनी सुविधानुसार देखना-सुनना चाहते हों तो यहाँ से डाउनलोड कर लें।


  • Digg
  • Del.icio.us
  • StumbleUpon
  • Reddit
  • RSS

0 comments:

Post a Comment